Future Tense

Verb 'To Be' (Future Tense) -  में कोई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से कायम रहेगी। अगर हम किसी व्यक्ति के हाव-भाव और वस्त्र- विन्यास से उसके बारे में किसी भी स्थिति का अंदाज लगाते हैं Future tense कहलाता है।
1. First Person singular - I shall be innocent. मैं निर्दोष होऊँगा
2. First Person Plural - We shall be innocent. हमलोग निर्दोष होंगे। 
3. Second Person - You will be innocent. तुम निर्दोष होगे।
4. Third Person singular - He / She will be innocent. It will be innocent. यह / मोहन निर्दोष होगा।
5. Third Person Plural - The boys will be innocent. वे लोग लड़के निर्दोष होंगे। 

Affirmative Sentence

Structure : S + shall be / will be + Adjective 

Examples:

  1. हमलोग उपस्थित रहेंगे। We shall be present.
  2. तुम / आप व्यस्त रहेंगे। You will be busy.
  3. तुमलोग / आपलोग ईमानदार रहेंगे। You will be honest. 
  4. वह भूखी रहेगी। She will be hungry.
  5. वह अशिक्षित रहेगा। He will be uneducated.
  6. वे लोग असभ्य रहेंगे। They will be uncivilized.
  7. अभिषेक और अंकित प्रसन्न रहेंगे। Abhishek and Ankit will be happy.


अब हम ऐसे वाक्यों पर विचार करेंगे, जिनका Structure है-

Structure: Subject + shall be / will be + Noun

Example :

  1. शिवम् खिलाड़ी बनेगा / होगा। Shivam will be a player.
  2. मैं एक शिक्षक बनूँगा ।  I shall be a teacher. 
  3. हमलोग कवि बनेंगे।We shall be poets. 
  4. वह वैज्ञानिक बनेगा। He will be a scientist. 
  5. आपलोग नेता बनेंगे। You will be leaders. 
  6. रीतिका पत्रकार बनेगी। Ritika will be a journalist. 
  7. मुन्नू अभिनेता बनेगा ।Munnu will be an actor. 
  8. रजनी वकील बनेगी।Rajani will be an advocate.


ध्यान दें: Shall be / Will be का प्रयोग यह दर्शाता है कि कोई स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से कायम रहेगी। अगर हम किसी व्यक्ति के हाव-भाव और वस्त्र- विन्यास से डॉक्टर होने का अंदाज लगाते हैं और कहते हैं "वह एक डॉक्टर होगा।" तो इसका अनुवाद "He would be a doctor' होगा और यह वर्तमान समय का बोध करायेगा। यहाँ इसका अनुवाद He will be a doctor नहीं होगा। He will be a doctor का मतलब है कि आनेवाले समय में डॉक्टर बनेगा और उसकी स्थिति बरकरार रहेगी।


Exercise :

Translate into English 

मैं स्वस्थ रहूँगा। हमलोग शिक्षित और सभ्य बनेंगे। बच्चे प्रसन्न रहेंगे। छात्र वर्ग में उपस्थित रहेंगे। किसान परिश्रमी होंगे। वह आलसी रहेगा। गरीब लोग गरीब रहेंगे। मेरे गाँव के लोग ईमानदार और परिश्रमी होंगे। अमीर लोग सुखी रहेंगे। विद्वान् भूखे रहेंगे। नेता लोग बेईमान होंगे। सरिता कलाकार बनेगी। चंदन वकील बनेगा। रजनीश हाकिम बनेगा। मनीष अभियन्ता बनेगा। दिवांशु अंकेक्षक बनेगा। वे लोग आशुलिपिक बनेंगे। मरियम एक नर्स बनेगी। संतोष और मुकेश व्यापारी बनेंगे। रीना एक गृहिणी बनेगी। मुरारी चपरासी बनेगा। मेरे गाँव के लड़के सैनिक बनेंगे।

Vocabulary

स्वस्थ- Healthy विद्वान् — Scholar शिक्षित-Educated अमीर-Rich सभ्य-Civilized हाकिम—Officer अंकेक्षक Auditor गृहिणी - Housewife आशुलिपिक - Steno चपरासी Peon व्यापारी -Businessman

Test yourself: 

Translate into Hindi 

They will be cruel. We shall be kind. You will be faithful. She will be obedient. You will be an actor. Rahul will be an engineer. Ruchita will be an officer. Rahul and Ruchita will be obedient. Somar will be a musician. I will be active.


ध्यान दें : जब हिन्दी वाक्य के भाव से 'प्रतिज्ञा' या 'दृढ़ निश्चय' का बोध हो, तो First Person के Subject के साथ Will तथा Second और Third Person के Subject के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है। ऐसे वाक्यों में कर्त्ता के बाद प्रायः 'अवश्य' शब्द का प्रयोग होता है। नीचे दिये गये उदाहरणों को समझकर अपना Concept Clear करें।

Examples:

  1. मैं अवश्य उपस्थित रहूँगा ।  I will be present.
  2. वे लोग अवश्य व्यस्त रहेंगे। They shall be busy. 
  3. तुम अवश्य तैयार रहोगे । You shall be ready. 
  4. रानी अवश्य डॉक्टर बनेगी। Rani shall be a doctor. 
  5. हमलोग अवश्य वकील होंगे। We will be advocates. 
  6. सोनी अवश्य चित्रकार बनेगी।  Soni shall be a painter.

Exercise: 

Translate into English

वह अवश्य स्वस्थ रहेगी। राजेश और राकेश अवश्य खुश रहेंगे। मैं अवश्य तैयार रहूँगा । वे लोग अवश्य सावधान और सतर्क रहेंगे। रौशन अवश्य भाग्यशाली होगा। रवि और राहुल अवश्य सुखी होंगे। अभय अवश्य सफल होगा। अजय अवश्य एक सफल किसान बनेगा। नेता लोग अवश्य ईमानदार होंगे। देश का भविष्य अवश्य उज्ज्वल होगा। बच्चे अवश्य महान् बनेंगे। शेखर अवश्य विजेता होगा। गौरव और धर्मेन्द्र अवश्य ईमानदार और नेक बनेंगे। अंशु अवश्य परिश्रमी और कर्तव्यनिष्ठ होगा। उसका भाई अवश्य जेबकतरा बनेगा ।

Vocabulary 

सावधान - Careful सफल Successful सतर्क Alert कर्तव्यनिष्ठ – Dutiful देश का भविष्य - The future of the country महान् Great उज्ज्वल Bright भाग्यशाली - Lucky विजेता-Winner जेबकतरा Pickpocket 

Test yourself:

Translate into Hindi 

Neha shall be a dentist. You shall be helpful. They shall be co-operative. Rajat shall be an accountant. I will be absent. You shall be rich.


Negative Sentence

जब Negative Sentence बनाने की आवश्यकता होती है, तो Shall / Will के याद 'Not' तथा Not के बाद be का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद कोई पूरक (Complement) आता है।

Structure : S + shall/will + not + be + Other words

Examples: 

  1. वह टंकक नहीं बनेगा । He will not be a typist.
  2. हमलोग व्यस्त नहीं रहेंगे। We shall not be busy. 
  3. वे लोग किसान नहीं बनेंगे। They will not be farmers. 
  4. तुमलोग दुःखी नहीं रहोगे। You will not be unhappy.
  5. वीणा अभिनेत्री नहीं बनेगी। Veena will not be an actress.

Exercise: 

Translate into English 

मोहन दोषी नहीं रहेगा। अमीर लोग सदा अमीर नहीं रहेंगे। मेरी बेटी मेरी उत्तराधिकारिणी नहीं होगी। नेताओं का रहन-सहन साधारण नहीं रहेगा। भारत के किसान कर्जदार नहीं होंगे। उसकी बहन विमान परिचारिका नहीं बनेगी। आपलोग दर्जी नहीं बनेंगे। मेरा भाई वायरलेस प्रचालक नहीं बनेगा। अमेरिका सर्वाधिक शक्तिशाली नहीं रहेगा। वे लोग दुःखी नहीं होंगे। देश के लोग गरीब नहीं रहेंगे। उसका बेटा उसका उत्तराधिकारी नहीं होगा। मुकेश गायक नहीं बनेगा। मैं भूखा नहीं रहूंगा। वे लोग लालची नहीं रहेंगे।

Vocabulary 

दोषी Guilty सदा - Always उत्तराधिकारी - Heir साधारण - Simple aradt-Greedy कर्जदार – Borrower off-Tailor उत्तराधिकारिणी - Heiress सर्वाधिक शक्तिशाली - Most powerful वायरलेस प्रचालक – Wireless operator रहन-सहन Standard of living विमान परिचारिका - Airhostess 

Test yourself : 

Translate into Hindi

We will not be leaders. They will not be active. You will not be dishonest. Seema will not be a typist. Rohan will not be a dentist. The poor will not be poor. I will not be nervous. India will not be weak. Bihar will not be backward. The earth will not be hot.


Interrogative Sentence 

जब वाक्य प्रश्नवाचक 'क्या' से प्रारम्भ हो, तो अनुवाद Shall / Will से प्रारम्भ किया जाता है और इसका Structure होता है- 

Structure : Shall/Will + S + be + Other words + ?

Examples:

  1. क्या मैं अनुपस्थित रहूँगा ? Shall I be absent ? 
  2. क्या तुम अभिनेता बनोगे ? Will you be an actor? 
  3. क्या वे लोग सतर्क रहेंगे ? Will they be alert ? 
  4. क्या हमलोग नाराज होंगे ? Shall we be annoyed ?
  5. क्या टुनटुन वकील बनेगा ? Will Tuntun be an advocate ? 
  6. क्या वह लेखक बनेगा ? Will he be a writer ?

Exercise : 

Translate into English 

क्या तुम्हारा भाई भूखा रहेगा ? क्या वे लोग क्रोधित होंगे ? क्या महिलाएँ उदास रहेंगी ? क्या सड़कें गंदी रहेंगी ? क्या तुमलोग प्रसन्न रहोगे ? क्या तुम सम्पादक बनोगे? क्या मोहन कारीगर बनेगा ? क्या तुम्हारे पिताजी राजदूत बनेंगे ? क्या वह एम० पी० बनेगा ? क्या करीम संदेशवाहक बनेगा ? क्या वर्माजी नाटककार बनेंगे ? क्या सोहन पुरोहित बनेगा ? क्या तुम कसाई बनोगे ? क्या आप परीक्षक बनेंगे ? क्या समर मोची बनेगा ? क्या हिलेरी क्लिंटन अमेरिका का राष्ट्रपति होगी ?

Vocabulary 

क्रोधित — Angry सम्पादक – Editor कारीगर — Artisan राजदूत — Ambassador एम० पी० M. P. मोची Cobbler पुरोहित—Priest कसाई Butcher परीक्षक Examiner संदेश वाहक Messenger नाटककार — Dramatist 

Test yourself: 

Translate into Hindi 

Will you be an artist? Shall we be teachers? Will they be obedient? Shall I be sincere? Will she be a nurse? Will this book be a best seller? Will this road be wide? Will Bihar be the champion? Will the film be interesting? Will our team be the winner? 


Negative-Interrogative Sentence. 

Structure : Shall/Will + Subject + not be + Other words + ?

Examples:

  1. क्या हमलोग तैयार नहीं रहेंगे ? Shall we not be ready? 
  2. क्या वे लोग गायक नहीं बनेंगे ? Will they not be singers?
  3. क्या तुम ईमानदार नहीं रहोगे ? Will you not be honest? 
  4. क्या वह मंत्री नहीं बनेगा ? Will he not be a minister? 
  5. क्या मैं वैज्ञानिक नहीं बनूँगा ? Shall I not be a scientist ?
  6. क्या लड़के अपराधी नहीं बनेंगे ? Will boys not be criminals? 

Exercise : 

Translate into English 

क्या आपलोग नाराज नहीं रहेंगे? क्या छात्र परेशान नहीं रहेंगे ? क्या वह थकी नहीं रहेगी ? क्या वे लोग उत्सुक नहीं होंगे? क्या कनिष्क प्रसन्न नहीं रहेगा ? क्या मि० प्रसाद सचिव नहीं बनेंगे ? क्या श्रीमती कपूर अध्यक्ष नहीं बनेंगी? क्या निशांत उसका दोस्त नहीं बनेगा ? क्या भारतीय बल्लेवाज भाग्यशाली नहीं रहेंगे? क्या पटना विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय नहीं बनेगा ? क्या गाँव की लड़कियाँ शिक्षित नहीं होंगी? क्या उसका भाई जादूगर नहीं बनेगा ? क्या श्याम एक पहरेदार नहीं होगा? क्या वे लोग फेरीवाले नहीं होंगे? क्या भारत के किसान कर्जमुक्त नहीं होंगे ?

Vocabulary 

नाराज - Annoyed उत्सुक - Curious परेशान — Troubled afera-Secretary थकी-Tired पहरेदार—Watchman कर्जमुक्त – Free from debt फेरीवाले - Hawkers जादूगर - Magician विश्वविद्यालय - University केन्द्रीय विश्वविद्यालय Central University 

Test yourself: 

Translate into Hindi 

Shall I not be successful? Shall we not be helpful? Will she not be kind? Will the teacher not be angry? Will he not be a businessman? Will Asha not be a doctor ? Will the book not be popular ? Will you not be an actor ?


(ii) जब हिन्दी वाक्य के अंत में रहा करेगा/रहा करेगी/रहा करेंगे / रहा करूँगा इत्यादि क्रिया के पहले एक विशेषण हो और उस विशेषण के पहले यदि कोई ऐसा संज्ञा या सर्वनाम हो जिसमें कोई प्रकृतिगत या निहित गुण उस विशेषण के द्वारा व्यक्त किया गया हो, तो ऐसी क्रियाओं की अंग्रेजी वाक्य के कर्त्ता के अनुसार Shall be / Will be होती है।


Affirmative Sentence 

Structure : S + shall be/will be + Other words 

Examples: 

  1. मैं सतर्क रहा करूँगा ।  I shall be alert. 
  2. हमलोग उपस्थित रहा करेंगे। We shall be present. 
  3. मिठाई खाकर बच्चे प्रसन्न रहा करेंगे। Children will be happy by eating sweets. 
  4. अपराधी सदा भयभीत रहा करेगा। A criminal will always be terrified. 
  5. ईमानदार लोग हमेशा खुश रहा करेंगे। The honest will always be happy. 
  6. कर्तव्यनिष्ठ आदमी सदा व्यस्त रहा करेगा। A dutiful man will always be busy. 

Exercise : 

Translate into English

वे लोग सदा ईमानदार रहा करेंगे। चालाक व्यक्ति हमेशा सावधान रहा करेगा। वह गरीबों के प्रति दयावान रहा करेगी। भगवान् तुम पर खुश रहा करेंगे। परिश्रमी छात्र सदा सफल रहा करेंगे। नदियाँ जल से हमेशा भरी रहेंगी। कसरत करने से लोग स्वस्थ रहा करेंगे। नौकरी पाकर वह खुश रहा करेगा। जाड़े में रात छोटी हुआ/रहा करेगी। अमीर सदा अमीर रहा/ हुआ करेंगे। भारत सदा समृद्धिशाली हुआ करेगा।

Vocabulary 

दयावान / दयालु — Kind सावधान - Alert / Careful भगवान् God जल से भरी — Full of water सफल — Successful कसरत करने से — By taking exercise समृद्धिशाली - Prosperous नौकरी पाकर - By getting a job 

Test yourself : 

Translate into Hindi: 

Adishonest person will always be worried. A faithful servant will always be dutiful. Boys will always be naughty. Girls will always be shy. Villages will always be quiet. We shall always be energetic. The police will always be strict. A good son will always be obedient. A sportsman will always be healthy. A desert will always be dry. 


Negative Sentence Structure : 

S + shall / will + not be + Other words

 Examples: 

  1. वह भयभीत नहीं रहा करेगा। He will not be afraid. 
  2.  मैं अनुपस्थित नहीं रहा करूँगा। I shall not be absent. 
  3. अकर्मण्य व्यक्ति खुश नहीं रहा करेंगे। Idle men will not be happy.
  4. ईमानदार आदमी दुःखी नहीं रहा करेंगे। Honest men will not be unhappy.
  5. भारतीय किसान सदा कर्जदार नहीं रहा करेंगे। Indian farmers will not always be borrowers.
  6. यह किताब हमेशा उपलब्ध नहीं रहा करेगी। This book will not always be available.

Exercise : 

Translate into English 

 लड़के व्यस्त नहीं रहा करेंगे। वह हमेशा तैयार नहीं रहा करेगी। त्यागपत्र देकर वह खुश नहीं रहा करेगा। कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति दुःखी नहीं रहा करेगा। ईमानदार आदमी धोखेबाज नहीं रहा करेगा। यह नौकरी हमेशा उपलब्ध नहीं रहा करेगी। ये लड़कियाँ उपस्थित नहीं रहा करेंगी। चालाक लोग असावधान नहीं रहा करेंगे। फूल आकर्षक नहीं रहा करेंगे। पत्तियाँ सदा हरी नहीं रहा करेंगी। मनुष्य हमेशा प्रसन्न नहीं रहा करेगा। वह हमेशा कर्जदार नहीं रहेगा। 

Vocabulary

त्यागपत्र देकर – By resigning असावधान – Uncareful धोखेबाज - Deceitful उपलब्ध— Available कर्जदार – Borrower 

Test yourself: 

Translate into Hindi

This earth will not always be green. The sky will not always be cloudy. The lawn will not always be dry. Children will not always be naughty. Girls will not always be shy. Books will not always be expensive. School will not always be open. Trains will not always be late. The weather will not always be bad. Computers will not always be costly. 


Interrogative Sentence 

Structure : Shall/Will + Subject + be + Other words + ?

Examples: 

  1. क्या मैं सफल रहा करूँगा ? Shall I be successful ? 
  2. क्या वे लोग निष्क्रिय रहा करेंगे? Will they be idle? 
  3. क्या पत्तियाँ सदा हरी रहा करेंगी ? Will leaves always be green?
  4. क्या वह विजयी रहा करेगा ? Will he be a winner? 

Exercise: 

Translate into English: 

क्या बच्चे मिठाई खाकर प्रसन्न रहा करेंगे? क्या आपलोग नौकरी पाकर अकर्मण्य रहा करेंगे? क्या वह उदास रहा करेगी? क्या नौकर वफादार रहा करेगा ? क्या हमलोगों का प्रयास हमेशा सफल रहा करेगा ? क्या शिक्षक उपस्थित रहा करेंगे? 

Vocabulary

अकर्मण्य - Idle सफल - Successful भगोड़ा - Absconder अपराधी - Criminal खाली - Vacant मिठाई खाकर - By eating sweets प्रयास - Attempt उपलब्ध-- Available

Test yourself: 

Translate into Hindi 

Shall we be active? Will you be nice? Will she be punctual? Will the train be late ? Will he be a loser ?


Negative-Interrogative Sentence

Structure: Shall / Will + Subject + not be + Other words + ?

Examples: 

  1. क्या हमलोग उपस्थित नहीं रहा करेंगे ? Will they always not be busy ? 
  2. क्या वे लोग हमेशा व्यस्त नहीं रहा करेंगे? Shall we not be present?
  3. क्या नदियाँ जल से भरी नहीं रहा करेंगी ? Will rivers not be full of water? 
  4. क्या मौसम शुष्क नहीं रहा करेगा ? Will the weather not be dry?

Exercise : 

Translate into English 

क्या में सावधान नहीं रहा करूँगा ? क्या हमलोग उसे देखकर प्रसन्न नहीं रहा करेंगे? क्या आपलोग तैयार नहीं रहा करेंगे? क्या इस पात्र में पानी गर्म नहीं रहा करेगा? क्या सेवक हमेशा उपलब्ध नहीं रहा करेगा ? क्या चीनी महँगी नहीं रहा करेगी? क्या चावल सस्ता नहीं रहा करेगा ? क्या फूल सुगंधित नहीं रहा करेंगे ? 

Vocabulary 

उसे देखकर - To see him पात्र - Pot सेवक Servant महँगा Costly उपलब्ध- Available  सस्ता - cheap सुगंधित-Scented

Test yourself : 

Translate into Hindi

Shall I not be helpful? Shall we not be punctual? Will the sky not be cloudy ? Will the grass not be green ? Will the book not be available ? Will the vegetables not be cheap?

 ध्यान दें : Been और Being का प्रयोग हम आगे के Chapters (Tense / Voice इत्यादि) में सीखेंगे।

Comments

Post a Comment

Leave you feedback to us

Popular posts from this blog

Fundamentals of Computer

MS Word Home tab and Insert tab Notes in hindi

Wordpad notes in hindi | what is wordpad? | wordpad menu, groups and tools use