Posts

Showing posts with the label tally notes

टेली ईआरपी नाइन में लेजर बनाना सीखें | voucher एंट्री करना सीखें | tally erp 9 me ledger banana sikhen

Image
लेजर: लेजर अकाउंट को कहते हैं | ये अकाउंट किसी का भी हो सकता है उदहारण के लिए - व्यक्ति, वस्तु, सेल्स, परचेज और बैंक इत्यादि | लेजर बनाना सीखें: लेजर बनाने के लिए गेटवे ऑफ टेली में जाएँ  अकाउंट इन्फो में जाएँ  और लेजर पर क्लीक करें  सिंगल लेजर पर क्लिक करें  क्रियेट लेजर पर क्लिक करें  लेजर का नाम डालें  लेजर का अंडर ग्रुप डालें  और सब डिटेल डालें लेजर इंटर - इंटर करके सेव करें  कैश बुक एंट्री करना सीखें: कंपनी में आने वाले या जाने वाले पैसों की एंट्री को ही कैश बुक एंट्री कहते हैं | कुछ एंट्री दी जा रही हैं इसे कम्पलीट करिये | विष्कर ने 8000 रु. के साथ बिजनेस शुरू किया | (receipt voucher) विष्कर  ने 5000 रु. की सामान ख़रीदा | (payment voucher) विष्कर ने 100 रु. का सामान बेचे | (receipt voucher) विष्कर ने राहुल से 360 रु. प्राप्त किये |  (receipt voucher) विष्कर ने 3000 रु. बैंक में जमा किया | (contra voucher) विष्कर ने 215 रु. कैश राहुल को दिया | (payment voucher) विष्कर ने 1500 रु. का कैश सामान बेचा | (payment voucher) विष्कर ने 15 रु. ...

टेली ईआरपी 9 में कंपनी बनाना सीखें | company setup in tally erp 9

 Company Setup: लेन - देंन  के काम को रिकॉर्ड करने के लिए tally erp ९ में कंपनी सेट अप करते हैं | How to create company in tally erp 9: tally erp 9 में कंपनी बनाने के लिए कुछ बेसिक information की जरुरत होती है -  कंपनी नाम कंपनी एड्रेस कंपनी फोन नंबर कंपनी मोबाइल नंबर कंपनी ईमेल कंपनी स्टेट और सिटी कंपनी पिन कोड फैनेंसियल इयर कंपनी GST नंबर कंपनी बनाते समय फायनेंशियल इयर क्या डालें? एक अप्रैल और जिस इयर में कंपनी बना रहे हैं वो डालिए: उदहारण के लिए - 01/04/2024 कंपनी बनाते समय बुक्स बिगनिंग फ्रॉम में क्या डालें? इस सेक्शन में जिस डेट से आप कंपनी में एंट्री करना शुरू कियें वह दिनांक डालेंगे | उदहारण के लिए - 1/10/2024 सिक्योरिटी कण्ट्रोल सेक्शन में क्या इंटर करें? सिक्योरिटी कंट्रोल सेक्शन में एस करते ही आपसे एक एडमिन नेम और  पासवर्ड डालने के लिए अनुरोध किया जायेगा जिसमे पासवर्ड डालने के बाद बनायीं जाने वाली कंपनी पासवर्ड से सुरक्षित हो जायेगी, और कंपनी को ओपन करने के दौरान आपसे वही पासवर्ड डालने का अनुरोध किया जायेगा | कंपनी इन्फो कैसे खोलें? कंपनी इन्फो फंग्शन को ओप...

अकाउन्टिंग के किसे कहते हैं | टेली ईआरपी नाइन में अकौन्टिंग के बारे में जाने | tally erp 9 accounting hindi notes

Image
WHAT IS ACCOUNTING? Accounting किसी भी organization की विश्लेषण करने, financial information का रिपोर्ट तैयार करने और सभी डाटा का रिकार्ड तैयार करने का एक प्रोसेस है | Tally ERP 9 Hindi Notes What is financial year? Financial Year प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल को शुरू होता है और अगले वर्ष 31 मार्च को समाप्त होता है |  उदहारण के लिए -  01/04/2024   to 31/03/2025 How to activate gst features in tally erp 9? GST features को add करने के लिए कीबोर्ड से (F11) की प्रेस करें  क्लिक ऑन statutory & taxation अब goods and services tax (GST) yes करें  set/alter GST details को भी Yes करें  नया पेज ओपन होने के बाद स्टेट को सेलेक्ट करें GST नंबर को उसके सामने डालें  और लास्ट आप्शन तक enter प्रेस करते हुए gst को ऑन करें | Voucher: Voucher वह डोक्युमेंट होता है जिसपर अलग अलग तरह के business transaction को रिकॉर्ड किया जाता है जैसे वस्तुओं को खरीदना या किसी सर्विस को खरीदना या बेचना | Business में कई तरह के voucher होते हैं जैस - contra, payment, receipt, purchase, sal...