What is Computer Networking

हेलो स्टूडेंट्स जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि हम सभी एक दूसरे से पूरे वर्ल्ड में जुड़े हुए हैं । हम लोग आपस में इनफॉर्मेशन को प्रोड्यूस करते हैं साथ ही साथ एक्सचेंज करते हैं और ट्रेस भी करते हैं यह अधिकतर सभी लोग और सभी चीजें करती हैं । इस आधुनिक वर्ल्ड एक या दूसरे तरीके से हम सब लोग एक दूसरे से कनेक्टेड हैं ।

नेटवर्क क्या है?

दो या दो से अधिक एक समान लोग या वस्तु एक दूसरे से कनेक्ट होने को नेटवर्क कहते हैं। आइए अपने प्रत्येक दिन के लाइफ में प्रयोग होने वाले कुछ नेटवर्क के बारे में जानते हैं :

  • Social Network 
  • Mobile Network 
  • Network of computer 

कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

कंप्यूटर नेटवर्क कम्प्यूटिंग डिवाइस का कलेक्शन होता है जो एक दूसरे से कनेक्ट होती हैं । दो अलग अलग कंप्यूटर को कॉपर वायर, फाइबर ऑप्टिक्स, माइक्रोवेव्स या कम्युनिकेशन सैटेलाइट से कनेक्ट किया जा सकता है ।

नेटवर्क का use कहां होता है?

  • Communication via email, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग and इंस्टेंट मैसेजिंग etc. 
  • Single hardware जैसे प्रिंटर या स्कैनर 
  • File sharing across the network

नेटवर्क की आवश्यकता 

  • Data and information sharing 
  • Hardware sharing 
  • Transfer funds 
  • Software sharing 

कंप्यूटर networking के लाभ 

  1. लोग इनफॉर्मेशन को आसानी से और तेजी से शेयर कर सकते हैं ।
  2. इससे दुनिया के किसी भी कोने में होने वाले इवेंट के बारे में अपडेट प्राप्त करने में मदद मिलती हैं ।
  3. ईमेल के द्वारा डॉक्यूमेंट को भेजना और प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है ।

कंप्यूटर नेटवर्किंग से होने वाली हानि 

  • नेटवर्क में किसी भी प्रकार की फॉल्ट होने पर यूजर अपने डेटा को खो सकते हैं ।
  • बड़े पैमाने के नेटवर्क को मैनेज करने में समस्या होती है ।
  • मेंटिनेंस कॉस्ट अधिक होती है ।
  • सिस्टम को सिक्योर करना बहुत कठिन होता है किसी हैकर्स अथवा वायरस से ।
  • यदि नेटवर्क में किसी भी प्रकार की एरर आती है तो यूजर उसे ठीक नहीं कर पाता जिससे समस्या हो सकती है ।

कंप्यूटर नेटवर्क के Components

Server (सर्वर): 

यह एक मशीन होता है जिसके पास बहुत ज्यादा डेटा स्टोर करने की क्षमता होती है और यह डेटा को बहुत तेजी से प्रोसेस करता है। इसलिए एक साथ कई उपयोगकर्ता संसाधन को सेव कर सकते हैं ।

Workstation (वर्कस्टेशन):

वर्कस्टेशन एक high और माइक्रोकंप्यूटर है जो scientific applications या technical आवश्यकता के लिए डिजाइन किया गया है । आमतौर पर ये स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क से जुड़े होते हैं  और बहुत से उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम को चलते हैं 

Network operating system (NOS):

यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो कई कंप्यूटर से कम्युनिकेट करता है, एकदूसरे से फाइल और hardware शेयर करता है । नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ उदाहरण जिसमें novell netware, Microsoft windows nt, Microsoft windows 2000, Microsoft windows xp, sun solaris and Linux etc.

Networking Channel:

Network channel फिजिकल ट्रांसमिशन माध्यम जैसे वायर या लॉजिकल कनेक्शन को ओवर अ मल्टीप्लेक्सड जैसे radio चैनल को  refers करता है । चैनल का इस्तेमाल इनफॉर्मेशन को singal या several सैंडर्स या शेवरल रिसीवर को convey करने के लिए किया जाता है। चैनल की इन्फोर्मेशन को ट्रांसमिशन करने की एक निश्चित कैपेसिटी होती है । इसके बैंडविथ को HZ या डेटा रेट bit पर सेकंड में मापा जाता है । 
Network inteface card (NIC):
Network inteface कार्ड को nick नाम से pronounce किया जाता है। यह एक कार्ड होता है जो फिजिकली

Comments

Popular posts from this blog

Fundamentals of Computer

MS Word Home tab and Insert tab Notes in hindi

Wordpad notes in hindi | what is wordpad? | wordpad menu, groups and tools use