टेली ईआरपी 9 में कंपनी बनाना सीखें | company setup in tally erp 9

 Company Setup:

लेन - देंन  के काम को रिकॉर्ड करने के लिए tally erp ९ में कंपनी सेट अप करते हैं |

How to create company in tally erp 9:

tally erp 9 में कंपनी बनाने के लिए कुछ बेसिक information की जरुरत होती है - 
  1. कंपनी नाम
  2. कंपनी एड्रेस
  3. कंपनी फोन नंबर
  4. कंपनी मोबाइल नंबर
  5. कंपनी ईमेल
  6. कंपनी स्टेट और सिटी
  7. कंपनी पिन कोड
  8. फैनेंसियल इयर
  9. कंपनी GST नंबर

कंपनी बनाते समय फायनेंशियल इयर क्या डालें?

एक अप्रैल और जिस इयर में कंपनी बना रहे हैं वो डालिए: उदहारण के लिए - 01/04/2024

कंपनी बनाते समय बुक्स बिगनिंग फ्रॉम में क्या डालें?

इस सेक्शन में जिस डेट से आप कंपनी में एंट्री करना शुरू कियें वह दिनांक डालेंगे | उदहारण के लिए - 1/10/2024

सिक्योरिटी कण्ट्रोल सेक्शन में क्या इंटर करें?

सिक्योरिटी कंट्रोल सेक्शन में एस करते ही आपसे एक एडमिन नेम और  पासवर्ड डालने के लिए अनुरोध किया जायेगा जिसमे पासवर्ड डालने के बाद बनायीं जाने वाली कंपनी पासवर्ड से सुरक्षित हो जायेगी, और कंपनी को ओपन करने के दौरान आपसे वही पासवर्ड डालने का अनुरोध किया जायेगा |

कंपनी इन्फो कैसे खोलें?

कंपनी इन्फो फंग्शन को ओपन करने के लिए अपने कीबोर्ड से Alt+F3 फंग्शन key प्रेस करें | प्रेस करते ही राईट साइड में कंपनी इन्फो का डायलोंग बॉक्स ओपन हो जायेगा जिसमे आप दूसरी कंपनी सेलेक्ट कर सकते हैं, कंपनी सट कर सकते हैं, और alter में जाकर आप कंपनी में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं अथवा कंपनी डिलीट भी कर सकते हैं |

कंपनी डिलीट कैसे करें?

  1. कंपनी डिलीट करने के लिए कंपनी इन्फो में जाये (Alt+F3)
  2. अल्टर में जाएँ 
  3. कंपनी सेलेक्ट करें  
  4. अल्ट डी प्रेस करें (Alt+D
  5. एस प्रेस करें  (Yes)
  6. फिर एस प्रेस करें (Yes)

कंपनी को सट कैसे करें?

कंपनी सट करने के लिए कीबोर्ड से Alt+F1 फंग्शन key प्रेस करें | इसे करने से गेटवे ऑफ टेली में आपको कंपन का नाम नही दिखेगा मतलब कंपनी सट हो चुकी है |

Read Previous Chapter Here 👇 

Comments

Popular posts from this blog

Fundamentals of Computer

MS Word Home tab and Insert tab Notes in hindi

Wordpad notes in hindi | what is wordpad? | wordpad menu, groups and tools use